मुर्रा भैंस से करें लाखों की  कमाई , दुधारू मुर्रा नस्ल की भैंस

मुर्रा भैंस

अगर आप भी अपने नौकरी के साथ में अपनी आमदनी में इजाफा करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर उपाय बता रहे हैं। इन उपायों में बस आपको सिर्फ सुबह – शाम टाइम निकालना होगा । इतने में ही आप लाखों रूपये महीना आराम से कमा सकते हैं । आज बहुत से लोग हैं, जो नौकरी के साथ साइड बिजनेस करके बम्पर कमाई कर रहे हैं । अगर आपका बिजनेस करने का मन हैं तो आप भी  भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं। 

दरअसल भैंसों की नस्ल में मुर्रा भैंस सबसे बेहतर मानी जाती है । इन नस्लों की भैंसों की मांग बहुत ज्यादा है। भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व है ।  इसकी वजह यह है की इनकी कद- काठी काफी अच्छी होती है और यह अन्य नस्ल के मुकाबले ज्यादा दूध देने में सक्षम होती है । 

अगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे आप बम्पर कमाई कर सकते हैं। 

डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं । यह भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है । मुर्रह नस्ल की खासियत नीचे बताई गई है । 

अगर आपके पास पर्याप्त हरे चारे, संतुलित दाना एवं पेयजल आदि की व्यवस्था है तो आपके लिए भैंसपालन अधिक लाभकारी होगा। जिसमे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा । 

आज व्यवसायिक डेरी में देखा जाए तो अधिकांश मुर्रा भैंसों को प्रयोग में लाया जाता है । विश्व की सर्वश्रेष्ठ मुर्रा नस्ल की भैंस हमारे देश की एक अनमोल विरासत है और इसका पशुधन में सर्वोच्च स्थान है, जिसके कारण इसे ‘काला सोना’ भी कहा जाता है।

मुर्रा घरेलू भैंस की एक नस्ल होती है जो डेयरी उत्पादन के लिए प्रयोग में आती है। जो की मूल रूप  से भारत के पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है।

मुर्रा भैंस की शारीरिक विशेषता एवं खासियत : 

  • मुर्रा पशु भारी-भरकम डील-डोल वाले होते हैं तथा इनकी गर्दन और सिर अपेक्षाकृत हल्के होते हैं। 
  • इनका पिछला हिस्सा चौड़ा तथा अगला हिस्सा संकरा होता है ।
  • देसी भैंसों की अपेक्षा मुर्रा नस्ल की भैंसों का आंख और सींग छोटे होते हैं। जिसको देखकर आप आसानी से पहचान सकते हैं। 
  • सींग छोटे और कसकर मुड़े होते हैं। 
  • इनकी आंख की पुतली नीली होती है इसलिए इसे नीली या पंच कल्याणी भी कहते हैं।
  • इनका रंग काला व पूंछ लंबी होती है।  
  • मादा पशु का वजन लगभग 550 किलोग्राम के आसपास होता है तथा मादा पशु की ऊंचाई 133 सेंटीमीटर के आसपास होती है। 
  • इसके नौजवान नर पशु का वजन 650 किलोग्राम के आसपास होता है तथा उसकी ऊंचाई 138 सेंटीमीटर के आसपास होती है।

मुर्रा भैंस का दूध उत्पादन जिससे आपको होती है बम्पर कमाई । 

  • मुर्रा भैंस सबसे अधिक उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है। 
  • मुर्रा प्रजाति की भैंसे देशी एवं अन्य प्रजाति की भैंसों से दो से तीन गुणा अधिक दूध देती है।  
  • यह प्रतिदिन 15 से 20 लीटर दूध आसानी से दे देती हैं । 
  • मुर्रा भैंसे अपने एक दूधकाल में लगभग 1800 से 4000 लीटर तक दूध देती हैं।
  • इस भैस की दूध देने की अवधि आमतौर पर 280-310 दिन है जो देखा जाए तो अन्य भैंसों से मुकाबले लंबे समय तक है  ।  
  • इसके दूध में वसा की मात्रा 7 से  8 प्रतिशत होती है। 
  • इस वजह से अन्य दुधारू पशुओं के दूध के मुकाबले मुर्रा नस्ल की भैंसों का दूध अधिक दर पर बिकता है।

मुर्रा भैंस की कुछ अन्य विशेषता

  • मुर्रा नस्ल की भैंस देख-रेख के लिए आसान होती हैं । 
  • मुर्रा भैंस गर्म अथवा ठन्डे किसी प्रकार  की जलवायु में भी जीवित रहने में सक्षम होते  है । 
  • अन्य नस्लों की तुलना में इन का स्वास्थ्य बेहतर रहता है क्योंकि इन भैसों  की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है। 
  • मुर्रा नस्ल के भैंस पालने में सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि इसकी एक से डेढ़ वर्ष का बच्चा 25 से 30 हजार रुपये में आसानी से बिक जाती है।
  • मुर्रा नस्ल का नर बच्चा(पाड़ा) भी दो-तीन वर्ष में भैंसा बन जाता है जो 50-60 हजार रुपये में आसानी से बिक जाता है। जिससे लोग ढेर सर पैसा कमाते  हैं। 

मुर्रा नस्ल आमतौर पर नस्लों की भैंसों के मुकाबले दोगुना है। इतना ही अगर मुर्रा नस्ल की भैंसों को अच्छे से देखभाल किया जाए उन्हे  खिलाया पिलाया जाए साथ ही बेहतर रखवाली की जाए तो यह 30-35 लीटर तक दूध दे सकती हैं। जो कि पशुपालक के लिए वरदान साबित हो सकता है। 

मुर्रा नस्ल के भैंस की लाखों में होती है कीमत

जी हाँ, इसकी शारीरिक बनावट काफी लंबी और उंची होने के कारण बाजार में पशुपालकों को इससे भी अच्छी कीमत प्राप्त हो जाती है।  इस नस्ल की भैंसों की कीमत 4-5 लाख रुपये 50 लाख तक होती है। आम नस्लों की भैंसों के मुकाबले ये दोगुनी कीमत की होती हैं। 

ज्यादातर लोग क्या करते हैं ? 

ज्यादातर लोग करीब एक लाख रुपये की भैंस खरीदते हैं और फिर उसका दूध बेचने का काम शुरू कर देते हैं। माना जाता है कि करीब एक लाख रुपये वाली भैंस का वो सीजन में करीब डेढ़ लाख रुपये तक का दूध बेच देते हैं। 

इसमें भैंस के खाने पर करीब 80 हजार रुपये खर्च होते हैं और लेबर पर भी 10 हजार रुपये का खर्चा आता है। इसके बाद भैंस को करीब 40 हजार रुपये में बेच देते हैं।  इससे उन्हें फायदा तो होता है, लेकिन अगर आप थोड़ा अलग तरीके से काम करेंगे तो आप इतने ही रिसोर्स में अच्छा पैसा कमा सकेंगे। 

आखिर क्या है अलग तरह से कमाई करने के तरीके?

कई पशुपालक अपनी भैंस से एक तो दूध के जरिए कमाई करते हैं, जैसा और किसान भाई और अन्य लोग कर रहे हैं। इसमें कई लोग दूध से ज्यादा अन्य डेयरी प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा रहे हैं यानी वो दूध कम बेचते हैं और पनीर, दही आदि ज्यादा बेचते हैं, क्योंकि इसमें वाकई फायदा ज्यादा है। 

तो देर किस बात की आप भी घर बैठे Merapashu360 एप या वेबसाईट पर जाए और मुर्रा नस्ल की भैंस अभी खरीदें और बम्पर कमाई करें । 

Leave a Reply